उज्जैन। सत्य साईं सेवा समिति द्वारा तीन दिवसीय समर कैंप गज महालक्ष्मी मंदिर नई पेठ पर आयोजित किया गया। जिसमें 60 से 70 बच्चों को प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों में गीत गीता श्लोक, प्रार्थना, भजन, खेलकूद आदि के विषय में बताया गया।
प्रभारी शरदसिंह चौहान ने बताया कि इस अवसर पर डॉ. ललिता पेंढारकर ने बच्चों को पोषण और स्वच्छता के विषय में जानकारी दी। समिति अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र ठाकुर ने संगठन की गतिविधियों के बारे में बताया। कैंप में बख्तरिया सरस्वती लू, गीता झालानी आदि का योगदान रहा।