तीन लोग नाले में बहे, वृद्ध की डूबने से मौत
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन
चिंतामण थाना क्षेत्र अंतर्गत झिरोलिया के नाले में चार दिन पहले 19 जुलाई की शाम एक ही परिवार के तीन लोग तेज बहाव के साथ नाले में बह गए। इनमें से दो लोग कुछ ही दूरी पर तैरकर बाहर निकल गए लेकिन 84 वर्षीय वृद्ध की डूबने से मौत हो गई। चार दिन बाद शुक्रवार सुबह पुलिस व परिजनों को गंभीर नदी में वृद्ध शव पानी में तैरते हुए मिला। डॉक्टर ने चार दिन पहले हुई मौत डिक्लियर की। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
ग्राम झिलोरिया के रहने वाले शंकर लाल पिता देवाजी उम्र 84 साल को सीने में दर्द होने पर पुत्र रतन और पौत्र राजकुमार उन्हें चंद्रावती गंज अस्पताल ले गए थे। शाम को वापस लौटते समय बरोदा से झिरोलिया के बीच बहने वाला नाले का बहाव तेज था लेकिन रपट पर पानी कम था।
इसलिए रपट पार कर गांव आ रहे थे लेकिन अचानक पानी बढ़ गया और तेज बहाव में शंकरलाल उनका पुत्र रतन और पौत्र राजकुमार तीनों बह गए। रतन और राजकुमार तैरकर वापस बाहर निकल गए लेकिन शंकर लाल तेज बहाव में डूब गए और बहते हुए गंभीर नदी तक पहुंच गए। चार दिनों से नाले से लेकर नदी तक उनकी तलाश की जा रही थी। शुक्रवार सुबह शव नदी में पानी के ऊपर आ गया। इसे ग्रामीणों ने बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।