अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन।
उज्जैनिया गांव में प्रस्तावित राठौर तीर्थ धाम निर्माण हेतु संकल्प रथ यात्रा 18 मई को दोपहर 1 बजे सांवरिया सेठ राजस्थान से प्रारम्भ होगी।
प्रवक्ता हरीश राठौर ने बताया कि राठौर तीर्थ धाम के निर्माण हेतु संकल्प शिला पूजन रथ यात्रा सावंरिया सेठ राजस्थान में चांदी की शिला पूजन कर प्रारम्भ होगी, जो नीमच से प्रारंभ होकर मप्र के विभिन्न शहरों में घूमते हुए सितम्बर माह में उज्जैन पहुंचेगी तथा यहां से उज्जैनिया गांव तक भव्य कलश यात्रा के रूप में प्रस्तावित राठौर तीर्थ धाम जाएगी। जहां 101 शिलान्यासी सदस्य यजमान बन 108 कुंडीय यज्ञ के लाभार्थी होंगे।