टीआई बोले…आरोपियों ने पहले पत्थर मारकर एक का सिर फोड़ा फिर भाया को मारे थे चाकू..
गाड़ी तेज चलाने के विवाद पर चली गई युवक की जान…
अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन। कलालसेरी नमक में रहने वाले युवक की नमक मंडी में बुधवार-गुरूवार की देर रात 12.30 से 2 बजे के बीच बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। खाराकुआं पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।
टीआई राजवीर सिंह गुर्जर ने बताया कि अंकुर शर्मा उर्फ अंतु भाया पिता गोपाल शर्मा 40 वर्ष निवासी कलालसेरी बुधवार देर रात अपने दोस्त मंगेश उर्फ देवेन्द्र पिता नीलू निवासी तीन बत्ती चौराहा और दारासिंह निवासी भाटगली के साथ शराब पीकर तीन बत्ती से घर लौटा था। उनके स्कूटर में बीयर रखी थी जिसे तीनों नमकमंडी स्थित डीएस परिहार के मकान के सामने रात 12.30 बजे के करीब पीने खड़े हुए।
वहीं वंश शर्मा पिता विकास शर्मा 18 वर्ष निवासी क्षीरसागर स्टेडियम के सामने, कुणाल पिता प्रकाश सोनी 23 वर्ष निवासी ढाबारोड धर्मशाला के पीछे, संकेत सोनी पिता राजकुमार सोनी 20 वर्ष निवासी नमक मंडी और हर्ष पिता गोवर्धन वाल्मिकी 18 वर्ष निवासी दानीगेट पावर हाऊस के पास भी फ्रीगंज से शराब पीकर दो स्कूटर पर सवार होकर कलालसेरी से गुजरे तभी अंकुर और उसके दोस्तों ने उक्त युवकों को गाड़ी धीरे चलाने की बात कही तो दोनों पक्षों में विवाद हुआ।
पत्थर मारकर भागे
पुलिस ने बताया कि वंश, कुणाल, संकेत और हर्ष ने विवाद के दौरान पहले दारासिंह पर पत्थर से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया और यहां से भाग गये। कुछ मिनिट बाद चारों वापस लौटे तो देखा दारासिंह और मंगेश चले गये थे। अंकुर वहीं खड़ा था। चारों ने उस पर पत्थर से हमला किया और चाकू मारकर भाग गये।
सीसीटीवी में दिखे हमलावर
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया जिसमें चारों हमलावर कपड़ों से पहचान में आ रहे हैं। उन्हें बडऩगर रोड़ रेलवे फाटक ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया गया है। चारों को आज कोर्ट में पेश कर रिमाण्ड पर लेने के बाद हत्या में प्रयुक्त हथियार जब्त किये जाएंगे। टीआई गुर्जर ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश, लेनदेन या अन्य आपराधिक मामलों में चल रही चर्चाएं अफवाह हैं।