Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारतेज रफ्तार बस हुई अनियंत्रित… नाले में जा गिरी

तेज रफ्तार बस हुई अनियंत्रित… नाले में जा गिरी

उज्जैन से अहमदाबाद जा रहे थे 40 से 50यात्री, हादसे में 24 घायल, तीन गंभीर

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन।बीती रात करीब 10:30 बजे भूखी माता-मुल्लापुरा मार्ग पर यात्रियों से भरी वीडियोकोच बस पुलिया की रैलिंग तोड़कर नाले में जा गिरी। दुर्घटना में कुल २४ यात्री घायल हुए हैं। इनमें तीन यात्रियों की हालत गंभीर है। जिनका इलाज उज्जैन-इंदौर के निजी हॉस्पिटलों में किया जा रहा हैं।

एसएन ट्रेवल्स बस क्रमांक एनएल ०१ बी २०९२ शनिवार को उज्जैन से अहमदाबाद जा रही थी। इस दौरान मुल्लापुरा पुलिया पर अंधेरा होने की वजह से बस ड्राइवर गाड़ी कंट्रोल नहीं कर पाया और हादसा हो गया। बस पुलिया से नीचे गिरकर पलटने के कारण बस में मौजूद यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद महाकाल थाना पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे की खबर लगते कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एएसपी अभिषेक आनंद भी अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। आनन-फानन सभी डॉक्टरों को बुलवाया गया और इलाज शुरू करवाया गया।

राह चलते लोगों ने मुझे बस में से बाहर निकाला… चीख पुकार के बीच…जैसा की घायल यात्री भरत पिता दायाजी मारवाड़ी ने बताया कि मैं राजस्थान का निवासी हूं। शुक्रवार को मैं किसी काम से आष्टा गया था। फिर उसी दिन वापस उज्जैन आया। शनिवार को उज्जैन से अहमदाबाद के लिए एसएन ट्रेवल्स बस की टिकिट बुक करवाई। रात करीब १० बजे सीट नंबर २४ पर जा कर बैठा। थोड़ी देर बाद बस चल दी, जब बस भूखी माता चौराहा से गिजर रही थी, तभी अचानक जोर की आवाज आई और बस नाले में जा गिरी। चीख-पुकार के बीच, मुझे कुछ समझ नहीं आया। राह चलते लोगों ने मुझे बस में से बाहर निकाला।

स्पेशल नाश्ता और देखरेख

कलेक्टर के आदेश के बाद दुर्घटना में घायल यात्रियों के लिए जिला अस्पताल प्रशासन की ओर से स्पेशल सुविधा मुहैया करवाई गई। सुबह दूध नाश्ते के साथ स्थिति का जायजा लेने डॉक्टर्स और कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारी पहुंचे।

घायलों में चार यात्री उज्जैन के भी

बता दें कि हादसे में घायल यात्रियों मेंं उज्जैन के चार लोग भी घायल हुए है। इसमें संतोष पिता माधु निवासी उज्जैन, श्रीकृष्णा पिता दखुरनाथ उ.प्र., मुकेश पिता कैलाश निवासी आगर मालवा, दीपक पिता लालजी निवासी गुजरात, लीलाबाई पति संतोष निवासी उज्जैन, विजय पिता इंदरलाल निवासी आगर मालवा, निशा पति विजय निवासी आगर मालवा, हिमा बेन पति विजय निवासी गुजरात, संतोष पिता खुशीलाल निवासी देवास, ध्वनि पति ध्वल निवासी गुजरात, बलराम पिता मालाराम निवासी राजस्थान,अक्षय पंडया पिता जुगेन्द्र पंडया गुजरात, रामचन्द्र मांगीलाल निवासी उज्जैन, उमेश पिता धीरूभाई गुजरात, योगेश पिता किशनलाल निवासी नागदा, भरत दायाजी मारवाड़ी निवासी अहमदाबाद, सिंगा भाई पिता विजाल भाई निवासी गुजरात, घनश्याम नाथूबा गुजरात, अंजली पति नरवर निवासी इंदौर, जयश्री बेन पति योगेश परमार गुजरात, रोहित भाई पिता हरीभाई गुजरात, जसवंती पति रोहित निवासी गुजरात, जिगनेश पिता गोविंद निवासी गुजरात, रितुराज पिता पृथ्वीराज निवासी उत्तर प्रदेश।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर