Tuesday, October 3, 2023
Homeउज्जैन समाचारतेज हवा व बारिश से हेल्पलाइन नंबर 1912 की भी बिजली गुल

तेज हवा व बारिश से हेल्पलाइन नंबर 1912 की भी बिजली गुल

लोग जोन ऑफिस में भी नहीं कर पाए थे शिकायत दर्ज

तेज हवा व बारिश से हेल्पलाइन नंबर 1912की भी बिजली गुल

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन :उज्जैन। मौसम में अचानक हुए बदलाव के कारण रविवार शाम से देर रात तक शहर के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली के साथ टोल फ्री नंबर 1912 भी बन्द रहा, जिसके कारण लोग परेशान होते रहे।

उल्लेखनीय है कि सोमवार दोपरह तक कई क्षेत्रों में बन्द के साथ बिजली ऑन-ऑफ की समस्या बनी रही लेकिन बिजली विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1912 सेवा में नहीं रहा। ऐसे में लोग अपनी शिकायत तक वहां दर्ज नहीं करा पाए, कुछ लोगों ने तो बिजली कंपनी के जोन कार्यालयों के लेंड लाइन नम्बरों पर भी अपनी शिकायतें दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन वहां कॉल ही रिसीव नहीं किए गए। लिहाज लोग १० से १२ घण्टे तक बिना बिजली के परेशान होते रहे।

इन कॉलोनियों में रहा टोटल बन्द

एक ही बारिश ने शहर में बिजली सप्लाय की व्यवस्था को लेकर बिजली कंपनी की तैयारियों की पोल खोल दी है। यहीं कारण है कि रविवार को हुई बारिश के दौरान इंदौर और देवास रोड सहित पुराने शहर की करीब २० से ज्यादा कॉलोनियों में अंधेरा छाया रहा। जो दूसरे दिन सोमवार को बहाल हो सका। इधर जैसे ही तेज हवा और बारिश से जिन क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई थी। बारिश और हवा धमते ही बिजली कंपनी के कर्मचारी उसे सुधारने में जुट गए थे। इस दौरान बिजली के बार-बार बंद होती रही।

बिजली गुल हो तो इन नंबरों पर करें शिकायत

मानसून के पहले ही तेज हवा-बारिश से शहर में बिजली बार-बार गुल हो रही है। सोमवार को शहर के सभी जोन कार्यालय के साथ उनके प्रभारी इंजीनियरों के भी फोन नंबर जारी किए हैं। 1912 पर कॉल नहीं लगने पर उपभोक्ता अपने जोन के नंबर के साथ ही जोन के वाट्सएप नंबर पर भी शिकायत दर्ज कर मदद प्राप्त कर सकते हैं।

पूर्व शहर संभाग : जोन और प्रभारी अधिकारियों के फोन नंबर

सतीश कुमरावत (ईई) (पूर्व शहर संभाग) 8989983908 ,

देवेन्द्र सोनी (पूर्व शहर उच्चदाब) 8989997093

एक के यादव (कियोस्क जोन) 8989989579,

अजय कुमार राही(महाश्वेतानगर जोन) 898991349

रिंकेश सिंह (महानंदा नगर जोन)8989984453,

अभिलाषा गुप्ता (मक्सी रोड जोन)8989984298

पश्चिम शहर संभाग: जोन और प्रभारी अधिकारियों के फोन नंबर

राजेश हारोड़े (ईई) 8989983788

रविकांत मालवीय (पश्चिम शहर उच्चदाब) 8989989578

पी के नरवरे (छत्रीचौक जोन)8989984376

अखिलेश कुमार (कार्तिक मेला जोन)8989983944

अखिलेश कुमार (कार्तिक मेला जोन)8989983944

शैलेन्द्र कुमार शाह (नई सड़क जोन)8989984276

ए के केशवानी (खेड़ापति जोन)8989983980

ललिता ब्रम्हवंशी (वल्लभनगर जोन)8989984264।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर