उज्जैन। जज्बा सोशल फाउण्डेशन के सदस्यों ने मंगलवार को जिला तैराकी संघ द्वारा चलाए जा रहे नि:शुल्क तैराकी शिविर का अवलोकन किया। दीपक जैन ने बताया कि जिला तैराकी संघ के प्रशिक्षक चित्रेश शर्मा और सचिव हरीश शुक्ला द्वारा तैराकी प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।
28 मई को इस नि:शुल्क तैराकी शिविर में भाग लेने वाले लगभग 110 प्रशिक्षणार्थियों की तैराकी स्पर्धा के आयोजन किया जाना है। अवलोकन के दौरान संस्था सदस्य समीरउलहक, वसीम अब्बास, डॉ. अनुभव प्रधान के अलावा राजेंद्रसिंह चौहान, राकेश तिवारी, अनन्त वर्मा, वीरेंद्र काले, दिलीप सिंह तोमर, मोइन ख़ान एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।