Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
तैराकी शिविर में 200 खिलाड़ी ले रहे प्रशिक्षण
Monday, October 2, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीतैराकी शिविर में 200 खिलाड़ी ले रहे प्रशिक्षण

तैराकी शिविर में 200 खिलाड़ी ले रहे प्रशिक्षण

उज्जैन। खेल एवं युवा कल्याण विभाग व जिला तैराकी संघ द्वारा महानंदा नगर स्विमिंग पूल एरीना में नि:शुल्क तैराकी शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें लगभग 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

शिविर में मंगलवार को दीप ज्योति वेलफेयर सोसाइटी द्वारा खिलाडिय़ों को अल्पाहार का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय सक्सेना, सौरभ माहेश्वरी, संस्था अध्यक्ष डॉ. अनुभव प्रधान, दीपक जैन, योगेश कर्णावत, कोच चित्रैश शर्मा, कोच रवि शुक्ला, दिलीप सिंह तोमर आदि मौजूद रहे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर