Monday, December 4, 2023
Homeदेशत्रिपुरा में जगन्नाथ रथ यात्रा में 7 की मौत, 18 झुलसे

त्रिपुरा में जगन्नाथ रथ यात्रा में 7 की मौत, 18 झुलसे

हाईटेंशन तार की चपेट में आया रथ, ऊर्जा मंत्री ने दिए जांच के आदेश

अक्षरविश्व न्यूज . त्रिपुरा के उनाकोटि जिले में बुधवार शाम इस्कॉन मंदिर की ओर से निकाली जा रही जगन्नाथ यात्रा का रथ हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। इससे दो बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 18 लोग झुलस गए। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। उधर, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने हादसे में 22 लोगों के मौतों की बात कही थी।

मुख्यमंत्री बोले- घटना से दुखी हूं
मुख्यमंत्री माणिक साहा ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा- मैं इस घटना से दुखी हूं। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।

उल्टी रथ यात्रा में हादसा हुआ
पुलिस के मुताबिक यह हादसा उल्टा रथ यात्रा उत्सव के दौरान कुमारघाट इलाके में शाम 4.30 बजे हुआ। श्रद्धालु लोहे से बने रथ को खींच रहे थे। इसी दौरान रथ 133 केवी ओवरहेड केबल के संपर्क में आ गया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर