नगालैंड में शनिवार और रविवार को सेना के ऑपरेशन में मारे गए 14 लोगों में से 12 के शवों को सोमवार रात एक साथ दफनाया गया। दफनाए जाने के दौरान की दर्दनाक तस्वीरें सामने आई हैं। मृतकों के ताबूत के पास परिजन बेतहाशा रोते नजर आ रहे हैं। सभी 12 मृतक नगालैंड के मोन जिले के ओटिंग गांव के थे।
