दर्दनाक हादसा, माता-पिता और तीन बेटियोंं की जिंदा जलने से मौत
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक दर्दनाक कार हादसे की खबर आई है। हादसे के बाद कार में आग लगने से पांच लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। छत्तीसगढ़ पुलिस के अनुसार मृतकों में तीन बच्चे हैं। पांचों एक ही परिवार के बताए गए हैंप्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा खैरागढ़ रोड पर सिंगारपुर के पास गुरुवार देर रात हुआ। हादसे का शिकार परिवार खैरागढ़ का रहने वाले था।
पुलिस के अनुसार खैरागढ़ निवासी सुभाष कोचर अपनी पत्नी अपनी बेटियों के साथ कार में बालोद से रात करीब 12 बजे खैरागढ़ के लिए निकले थे। रात लगभग दो बजे सिंगारपुर के गणेश मंदिर के पास एक पुलिया से टकराकर कार बेकाबू हो गई। इसके बाद कार में आग लग गई।
मृतकों में पति पत्नी और तीन 20 से 25 वर्षीय बेटियां शामिल हैं। थाना ठेलकाडीह व एसडीओपी खैरागढ़ सूचना मिलते ही रात में घटना स्थल पर पहुंच गए थे। एएसपी संजय महादेव ने बताया की पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की जांच कर रही हैं।
Chhattisgarh | Five members, including 3 children of a family, burnt alive in a fire that broke out in their car after an accident in Rajnandgaon district, police said pic.twitter.com/smlnl01sYn
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 22, 2022