Wednesday, May 31, 2023
Homeदेशदर्दनाक हादसा ,12 बच्‍चे सहित 45 की मौत

दर्दनाक हादसा ,12 बच्‍चे सहित 45 की मौत

दक्षिण-पूर्वी यूरोपीय देश बुल्गारिया में मंगलवार तड़के एक बस में अचानक आग लग गई। इस हादसे में 45 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 12 बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा 7 लोग काफी गंभीर रूप से जल गए हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने का अनुमान है।

आंतरिक मंत्रालय में अग्नि सुरक्षा विभाग के प्रमुख निकोलाई निकोलोव ने बताया कि यह हादसा आज तड़के 2 बजे के आसपास हुआ। मरने वाले ज्यादातर लोग उत्तरी मैसेडोनिया के रहने वाले थे। घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है और लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। बस में आग क्यों लगी, इसकी जांच की जा रही है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!