Tuesday, October 3, 2023
Homeमध्यप्रदेशदर्दनाक हादसा ,4 लोग जिंदा जले

दर्दनाक हादसा ,4 लोग जिंदा जले

पेड़ से टकराने के बाद बेकाबू कार में लगी आग, चार लोग जिंदा जले

मृतकों में 3 एक ही परिवार के

हरदा : मध्य प्रदेश में हरदा जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह हुए भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी. पेड़ से टकराने के बाद अनियंत्रित कार में आग लग गई।

कार में बैठे चारों लोग जिंदा जल गए। घटना बुधवार सुबह करीब सात बजे नौसर गांव के पास हुई। मृतकों में पति-पत्नी समेत एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक कार की रफ्तार काफी तेज थी। अचानक उसका टायर फट गया और अनियंत्रित कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराते ही कार में आग लग गई। कार सवार चार लोग जिंदा जल गए। सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि कार में बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला.

सभी मृतकों की उम्र 25 से 30 साल के बीच है। इनमें एक महिला भी शामिल है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस के अनुसार कार सवार हरदा जिले के बरकला चरखेड़ा गांव के रहने वाले थे. वे बुधवार सुबह अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया।

जानकारी के अनुसार मृतक राकेश की 6 माह पूर्व ही शादी हुई थी। पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है। हादसे की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी। इससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और यह हादसा हो गया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर