उज्जैन। दशोरा समाज की साधारण सभा समाज की धर्मशाला में रखी गई। इसमें ट्रस्ट के ट्रस्टियों की उपस्थिति में दशोरा नवयुवक मंडल, महिला मंडल के चुनाव हुए।
जिसमें दशोरा नवयुवक मंडल के अध्यक्ष आशुतोष दशोरा, उपाध्यक्ष नितिन नागर एवं प्रफुल्ल नागर, सचिव भरत सुगंधी, कोषाध्यक्ष रंजन सुगंधी, सहसचिव हिमांशु सुगंधी व स्वप्निल दशोरा तथा महिला मंडल में अध्यक्ष अरुणा मोदी, उपाध्यक्ष कुंजबाला गुप्ता, साधना सुगंधी, सचिव रंजना दशोरा, कोषाध्यक्ष वर्षा सुगंधी, सहसचिव मीनाक्षी सुगंधी एवं उर्वशी गुप्ता सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए।