‘दाल’ के दाम और स्टॉक पर रहेगा सरकार का नियंत्रण
अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।दालों के बढ़ते दामों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने कुछ आवश्यक कदम उठाए हैं। ‘दाल’ के दाम और स्टॉक पर सरकार का नियंत्रण रहेगा। ट्रेडर्स और मिलर्स को अब स्टॉक भी हर सप्ताह बताना होगा।
कुछ समय से दालों की कीमत तेजी से बढ़ती जा रही हैं। दालों के बढ़ते दामों पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार ने अब इनके रेट पर नियंत्रण के लिए स्टॉक की निगरानी करने का निर्णय लिया है। दाल उत्पादकों और वितरण करने वाले ट्रेडर्स, मिलर्स और एक्सपोर्ट करने वालों पर अब सरकार की नजर होगी। इतना ही नहीं ट्रेडर्स और मिलर्स को अब स्टॉक भी हर सप्ताह बताना होगा।
यदि स्टॉक बताने में व्यापारी स्वत: आगे नहीं आएंगे तो सरकार सख्ती भी करेगी। उज्जैन के व्यापारिक सूत्रों के अनुसार बीते दिनों भारत सरकार के उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह इंदौर आए थे। उन्होंने दाल मिल व्यापारी संघ और इस उद्योग से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली।
दाल निर्माताओं और व्यापारियों ने दिए सुझाव
उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह से चर्चा के दौरान दाल निर्माताओं और व्यापारियों ने अपने-अपने सुझाव दिए है। इसमें कहा गया कि सरकार दाल पर प्रति क्ंिवटल समर्थन मूल्य 66 से बढ़ाकर 90 रुपए करें। व्यापारियों का कहना है था कि यदि हम यूपी से दाल का विक्रय करते हैं तो वहां अलग से मंडी टैक्स देना पड़ता है, वहीं मप्र में भी टैक्स देना पड़ता है। उन्होंने पूरे देश में मंडी टैक्स एक जैसा करने की मांग की। इधर उज्जैन के दाल व्यापारियों के अनुसार सरकार का यह फैसला फिलहाल राष्ट्रीय स्तर के व्यापारियों और दाल निर्माताओं के लिए है।
एक नजर में…
800 दाल मिल प्रदेश में
02 चना दाल मिल उज्जैन में
100 लघु-मध्यम दाल के थोक व्यापारी उज्जैन में…