दिवाली का त्योहार यानी ढेर सारी शॉपिंग. घर के नए सामान से लेकर नए कपड़ों तक. आमतौर पर दिवाली के दिन नए कपड़े पहनने की परंपरा है. कई लोग हर साल दिवाली पर पहनने के लिए नए कपड़े खरीदते हैं. इस खास मौके पर स्पेशली दिवाली पूजा के समय ऐसा क्या पहनें, जिससे बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस दिख सकें। इन दिन ज्यादातर लोग ट्रेडिशनल आउटफिट ही पहनते हैं।
थ्री पीस शरारा सेट
दिवाली पूजा के लिए हल्के और खूबसूरत आउटफिट के लिए थ्री पीस शरारा सेट बेहतरीन विकल्प है। इसमें जरी, रेशम और जरदोजी की बारीक कढ़ाई होती है जो रात के वक्त बेहद सुंदर लगती है।इस सेट में आपको लंबे या छोटे टॉप के साथ ए-लाइन या स्ट्रेट शरारा पैंट मिलेगा। इसके साथ आप चाहें तो दुपट्टे का इस्तेमाल करें या फिर लंबे श्रग या जैकेट के साथ इसे कैरी करें।मैचिंग मैकअप करके अपने लुक को अंतिम रूप दें।
सिल्क साड़ी
अगर आपको साड़ी पहनने का शौक है और आप इस दिवाली फुल ट्रेडिशनल पहनने के बारे में सोच रही हैं तो साड़ी सबसे सही विकल्प है।अपने फेस्टिव लुक को निखारने के लिए आप सिल्क, बनारसी, बंगाली, प्योर और शिफॉन जैसी कई साड़ियां ट्राई कर सकती हैं।इस लुक के साथ हल्की ज्वैलरी पहनें और हेयर स्टाइल के तौर पर बन बनाकर उस पर गजरा लगा लें।मेकअप के बाद बिंदी जरूर लगाएं। इससे आपके लुक में चार-चांद लग जाएंगे।
मिरर वर्क लहंगा
रात के समय मिरर वर्क के आउटफिट बेहत खूबसूरत दिखते हैं। दिवाली पूजा के लिए सबसे अलग और आकर्षक दिखने के लिए मिरर वर्क लहंगा सबसे अच्छा विकल्प है।मिरर वर्क के लहंगे को ब्लाउज और दुपट्टे के साथ पेयर करके पहनें। लुक को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए इसके साथ झुमके और खूबसूरत जूती जरूर पहनें।इस लुक के साथ आप लाइट मेकअप करके तैयार हो सकती हैं। ये लुक कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं दिखता है।
एम्बेलिश्ड गाउन
लड़कियों को एम्बेलिश्ड गाउन बहुत पसंद होते हैं।इस दिवाली अगर आपको बहुत यूनिक आउटफिट पहनना है तो आप भारी कढ़ाई, डीप बैक और स्वीटहार्ट नेक वाले फुल-लेंथ एम्बेलिश्ड गाउन का चयन कर सकती हैं। ये आउटफिट कभी भी बोरिंग नहीं लगेगा।इस लुक के साथ स्टेटमेंट ईयररिंग और हाथ में ब्रेसलेट पहनें। इसके अलावा आउटफिट के हिसाब से न्यूड मेकअप करें और स्ट्रैपी हाई हील्स पहन कर लुक को पूरा करें।
अनारकली सूट
कुछ महिलाओं को बहुत अधिक चमक या ग्लैमर से परे साधारण कपड़े पहनना पसंद होता है।अनारकली सूट ऐसी महिलाओं को एलिगेंट लुक दे सकता है।इस दिवाली आउटफिट के लिए थोड़े वाइब्रेंट कलर चुनें। इससे त्योहार पर अच्छा लुक मिलता है।अनारकली सूट पर हेयर स्टाइल के तौर पर बालों को कर्ल करें और झुमका पहनें।फुटवियर में अनारकली के साथ बढ़िया मैचिंग जूती पहनकर अपने लुक को पूरा करें।