Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन समाचारदिनदहाड़े बदमाश घर जा रहे वृद्ध का मोबाइल लेकर भागा

दिनदहाड़े बदमाश घर जा रहे वृद्ध का मोबाइल लेकर भागा

दिनदहाड़े बदमाश घर जा रहे वृद्ध का मोबाइल लेकर भागा

जिस बाइक से पीछा किया उसका रास्ते में पेट्रोल खत्म हो गया

उज्जैन। सरस्वती नगर में रहने वाला वृद्ध बीमा चौराहा से पैदल मोबाइल पर बात करते हुए घर की ओर जा रहा था तभी बाइक से आये बदमाश ने मोबाइल झपट लिया। वृद्ध ने लिफ्ट मांगकर बदमाश का पीछा किया लेकिन कुछ दूर जाकर बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। चिमनगंज पुलिस ने मामले में चोरी का केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि शमशेरसिंह पिता विश्वनाथ तोमर निवासी सरस्वती नगर बीमा चौराहा से पैदल घर जा रहा था तभी बाइक से आये बदमाश ने मोबाइल झपट लिया। शमशेरसिंह ने पीछे से आ रहे बाइक चालक से लिफ्ट ली और बदमाश का हीरामिल की चाल तक पीछा किया लेकिन उसकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया और बदमाश भागने में सफल हो गया।

आरएमओ के मोबाइल का पता नहीं चला…. पिछले माह जिला अस्पताल के आर.एम.ओ. डॉ. भोजराज शर्मा का पैदल भ्रमण पर जाते समय बाइक सवार बदमाशों ने धक्का देकर मोबाइल झपट लिया था। उक्त घटना कंट्रोल रूम के सामने से जीडीसी कॉलेज के बीच हुई थी लेकिन आज तक मोबाइल झपटने वाले का पुलिस को सुराग हाथ नहीं लगा है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर