Tuesday, November 28, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीदीक्षारंभ कार्यक्रम में छात्रों को मार्गदर्शन

दीक्षारंभ कार्यक्रम में छात्रों को मार्गदर्शन

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन शासकीय संस्कृत महाविद्यालय में म.प्र. उच्चशिक्षा विभाग के निर्देशानुसार दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शासन के निर्देशानुसार नवीन सत्रारंभ में नवीन प्रवेशित छात्रों के लिए विषय परिचय इंडक्शन कार्यक्रम किये जा रहे है। इसके अन्तर्गत महाविद्यालय में गुरुवार को रामानुजकोट पीठ के स्वामी रंगनाथाचार्य द्वारा महाविद्यालय के दीक्षारंभ कार्यक्रम में छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

उन्होंने छात्रों को दीक्षारंभ सूत्र देते हुए कहा कि विनम्र भाव से शिक्षा और दीक्षा ग्रहण की जाए तो आध्यात्म व रोजगार दोनों में प्रगति होती है। अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सीमा शर्मा ने की। इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से स्वामीजी का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। गुरू भजन प्रस्तुति डॉ. भवानी शंकर भारती, शैलेश दुबे एवं गुरुपूजन प्रवर्तन डॉ. श्रेयस कोरान्ने ने किया। संयोजन डॉ. हिम्मतलाल शर्मा, आभार डॉ. सदानन्द त्रिपाठी ने किया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर