दीपिका पादुकोण की मच अवेटेड फिल्म गहराइयां का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म के टीजर सामने आने के बाद फैंस बेसब्री से ट्रेलर के इंतजार में थे। फिल्म में दीपिका के अलावा अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी अहम रोल में हैं।
गहराइयां के ट्रेलर में कहानी आगे बढ़ती जाएगी और आपने मन में बार-बार यही सवाल आएगा कि अब आगे क्या होगा? ट्रेलर की यही खासियत है कि इसे देखने के बाद आप फिल्म को देखने के लिए बेताब हो जाएंगे।
फिल्म की कहानी कोई रॉकेट साइंस नहीं है लेकिन डायरेक्टर शकुन बत्रा ने एक साधारण सी कहानी को इतनी खूबसूरती से पर्दे पर उकेरा है कि आप यही कहेंगे कि गहराइयां के जरिए आपको एक अच्छी फिल्म देखने को मिलेगी।
पहली नजर में इस ट्रेलर को देखने पर आपको दीपिका पादुकोण की फिल्म कॉकटेल की याद आ जाएगी। गहराइयां में दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे एक-दूसरे की कजिन हैं। दीपिका अपनी शादी में खुश नहीं हैं और धीरे-धीरे उनकी नजदीकियां अपनी कजिन के मंगेतर से बढ़ने लगती है।
शुरुआत में दोनों मस्ती-मस्ती में एक-दूसरे के साथ फ्लर्ट करते हैं लेकिन धीरे-धीरे मामला पेंचीदा सा हो जाता है। रिश्तों की उधेड़बुन में फंसे सभी कलाकार आखिर में इतने फंस से जाते हैं कि उन्हें समझ ही नहीं आता है कि इन चीजों से बाहर कैसे आना है?
गहराइयां की रिलीज के लिए दीपिका पादुकोण काफी एक्साइटेड हैं। दीपिका पादुकोण ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा है, ‘इस फिल्म में मैं अलीशा का किरदार निभा रही हूं और ये मेरे दिल के बेहद ही करीब है। निश्चित तौर पर यह पर्दे पर मेरे द्वारा निभाए गए सबसे चुनौतीपूर्ण किरदारों में से एक है।
मुझे इस तरह के मजेदार और चुनौतियों से भरे किरदार को निभाने का मौका मिला, जिसके लिए मैं शुक्रगुजार हूँ। हमने दर्शकों को एक ऐसे सफ़र पर ले जाने की कोशिश की है, जिनसे वे जुड़ाव महसूस कर सकेंगे।
आपसी रिश्तों और इंसान के दिल की भावनाओं को पर्दे पर उतारने के मामले में शकुन को महारत हासिल है। उन्होंने फिल्म ‘गहराइयां’ के माध्यम से एक बार फिर से एक ऐसी कहानी तैयार की है, जो सभी को पसंद आएगी।’ बता दें कि गहराइयां को 11 फरवरी 2022 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। भारत के साथ-साथ 240 देशों में इसका वर्ल्ड प्रीमियर होगा।