चैत्र नवरात्रि के दौरान देवी मंदिरों में सुबह शाम उमड़ रही भक्तों की भीड़
उज्जैन। चैत्र मास की नवरात्रि का आज छठा दिन है। पहले दिन से ही हरसिद्धि समेत सभी देवी मंदिरों में सुबह शाम भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। नवरात्रि में देवी हरसिद्धि का प्रांगण दीप मालिकाओं से जगमगा रहा है।
चैत्र मास की नवरात्रि का आरंभ 22 मार्च चैत्र प्रतिपदा से हो गया था। इस बार किसी तिथि का क्षय नहीं होने के कारण पूरे 9 दिनों का नवरात्रि पर्व है। शक्तिपीठ हरसिद्धि माता मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन से ही दीप मालिकाएं जगमगा रही है। प्रत्येक दीप मालिका में 1011 दीपक है।
इन्हें एक बार प्रज्वलित करने के लिए 60 लीटर तेल और 4 किलो रुई की बाती की आवश्यकता होती है। श्रद्धालु नवरात्रि में अपनी ओर से दीप मालिका रोशन करने हेतु एडवांस बुकिंग कराते हैं।
मंदिर समिति के अनुसार चैत्र मास की नवरात्रि के लिए दीप मालिका हेतु 2 माह पहले ही एडवांस बुकिंग हो चुकी थी। देवी हरसिद्धि मंदिर सहित भूखी माता मंदिर, चामुंडा माता मंदिर और अन्य सभी देवी मंदिरों में सुबह शाम दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और भीड़ उमड़ रही है।