उज्जैन। रविवार दोपहर नेपानिया गोयल में तेज रफ्तार बस ने आगे चल रही कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी थी जिससे कार आगे से आ रहे कंटेनर से जा टकराई।
दुर्घटना में श्रवण पिता जमनाप्रसाद 34 वर्ष निवासी हरदा, विनायक कामले पिता कमलेश 26 वर्ष निवासी इंदौर और विराट उर्फ रोहित पिता श्यामसिंह राजपूत निवासी हरदा की मृत्यु हुई वहीं उनके दोस्त कमलेश निवासी लसूडिय़ा, रामलाल निवासी हरदा और अण्णा पाण्डू निवासी परदेसीपुरा घायल हुए थे।
घट्टिया पुलिस ने तीनों शवों का पीएम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द किया। परिजनों ने बताया कि सभी दोस्त रिलायंस फार्मा कंपनी में काम करते थे और सोयत में दोस्त की शादी में शामिल होने कार से जा रहे थे। पुलिस ने कंटेनर जब्त कर लिया है जबकि बस लेकर ड्रायवर भाग निकला।