दूसरे की जमीन का सौदाकर 18 लाख ठगे
उज्जैन। चंदेसरी में रहने वाले पिता पुत्रों ने दूसरे व्यक्ति की जमीन को अपना बताकर एक व्यक्ति के साथ 18 लाख की धोखाधडी की। नागझिरी पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया हेमंत पिता राधे राजाभाउ महाकाल मार्ग ने 30 जुलाई 21 को नारायण सिंह और उसके पुत्रों शैलेन्द्र व संजू से गांव की 3 बीघा जमीन का सौदा किया था।
अनुबंध के समय हेमंत ने 18 लाख रूपये दिये थे। बाद में हेमंत को पता चला कि जिस जमीन का सौदा नारायण व उसके पुत्रों से किया है वह उनकी नहीं किसी ओर की है। हेमंत ने उक्त लोगों से रूपये वापस मांगे तो उन्होंने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर उसे भगा दिया। हेमंत के शिकायती आवेदन की नागझिरी पुलिस ने जांच के बाद पिता पुत्रों के खिलाफ धारा 420, 294, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया है।
किशनपुरा के मकान में लगी आग
उज्जैन। किशनपुरा स्थित एक मकान में बुधवार सुबह 4 बजे आग लग गई। आसपास के लोगों की मदद से मकान मालिक ने आग बुझाई और माधव नगर पुलिस को सूचना दी। कन्हैयालाल पिता उंकारलाल जाटवा 52 वर्ष निवासी किशनपुरा गली नं. 8 के मकान में 4 बजे आग लगने की घटना हुई।
कन्हैयालाल ने बताया कि परिवार के साथ आगे के कमरे में सोया था। सुबह आग की लपटें देखकर नींद से परिवार के साथ जागा और पडोसियों की मदद से आग पर काबू पाया। आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी। घर की वायरिंग पूरी तरह जलकर राख हो गई है। कन्हैयालाल फर्नीचर बनाने का काम करता है। उसने बताया कि आग लगने की घटना में कपडे,फर्नीचर सहित अन्य कीमती सामान जलकर राख हुआ है।