Sunday, May 28, 2023
Homeविदेशदूसरे India-Nordic शिखर सम्मेलन का हिस्सा बने PM Modi

दूसरे India-Nordic शिखर सम्मेलन का हिस्सा बने PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और नॉर्डिक देशों की सरकारों के प्रमुखों ने डेनमार्क के कोपेनहेगन में क्रिश्चियनबोर्ग पैलेस में भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन (2nd India-Nordic Summit) में भाग लिया. ये दूसरा मौका है जब भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन का हिस्सा बना है.

विदेश मंत्रालय (MEA) के ट्वीट के मुताबिक उभरती प्रौद्योगिकियों, निवेश, स्वच्छ ऊर्जा, आर्कटिक अनुसंधान जैसे क्षेत्रों में नॉर्डिक क्षेत्र के साथ हमारे बहुआयामी सहयोग को बढ़ावा देना इस शिखर सम्मेलन का अहम लक्ष्य हैं. ये भविष्य के लिए साझेदारी है.

सम्मेलन की शुरुआत से पहले डेनमार्क, फिनलैंड, आइसलैंड, नॉर्वे और स्वीडन के नेता एक साथ दिखाई दिए. इन नेताओं के संग पीएम मोदी की तस्वीर को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया है. उन्होंने इस दौरान ये भी लिखा कि स्टॉकहोम में साल 2018 में भारत और नॉर्डिक देश एक मंच पर पहली बार इस तरह के शिखर सम्मेलन के जरिए साथ आए थे.

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर