देर रात तिलकेश्वर कालोनी में चाकूबाजी
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:देर रात तिलकेश्वर कालोनी में चाकूबाजी में एक युवक घायल हो गया जबकि देवासगेट बस स्टैण्ड पर पानी की बाटल बेचने वाले युवक के साथ परिवार ने मारपीट की जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।
पवन पिता कमल मालवीय 22 वर्ष निवासी तिलकेश्वर कालोनी पर भय्यू पिता जीतू ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। जीवाजीगंज पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों के बीच मोहल्ले में गाली गलौज को लेकर विवाद हुआ था। इसी प्रकार गौतम पिता मनोज मकवाना 21 वर्ष निवासी निजातपुरा के साथ देवासगेट बस स्टैण्ड पर मोहित उसके पिता बालकिशन व मां ने मारपीट की।
देवासगेट थाना पुलिस ने बताया कि गौतम बसों में पानी की बाटल बेचता है जिसके रुपये गुगल पे पर भेजने की बात को लेकर मोहित से विवाद हुआ तो उसने मां-बाप के साथ मिलकर मारपीट कर दी। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस द्वारा लोगों के बयान भी लिये जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बस स्टैंड पर अक्सर इस तरह के विवाद सामने आते रहते हैं। पुलिस का कहना है कि मामले जांच की जा रही है।
बदमाश ने युवती की अश्लील वीडियो वायरल कर दी
उज्जैन। शांति नगर में रहने वाले युवक ने यहीं की एक युवती की वीडियो वायरल कर दी। नीलगंगा थाना पुलिस ने मामले में युवक के खिलाफ छेडछाड सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।पुलिस ने बताया कि शांति नगर में रहने वाली 22 वर्षीय युवती का वीडियो गौरव उर्फ बच्चा पिता हरिसिंह जाटव ने मोबाइल के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी जानकारी युवती को लगी तो उसने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर गौरव के खिलाफ छेडछाड सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है।