Friday, September 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारदेवास जाने का कहकर निकला, पेड़ पर लटकी मिली लाश

देवास जाने का कहकर निकला, पेड़ पर लटकी मिली लाश

देवास जाने का कहकर निकला, पेड़ पर लटकी मिली लाश

लोडिंग आटो चालक के परिजन बोले पुलिस ने नहीं की मदद

उज्जैन।कोलूखेड़ी में रहने वाला लोडिंग आटो ड्रायवर 23 जनवरी को देवास जाने का कहकर घर से निकला था जिसकी पेड़ पर लटकी लाश नीलगंगा पुलिस ने चिंतामण ब्रिज के नीचे वन विभाग के जंगल से बरामद की।

अशोक मालवीय पिता मदनलाल 40 वर्ष निवासी कोलूखेड़ी भेरूगढ़ 23 जनवरी को मामा के घर देवास जाने का कहकर घर से निकला था।

दूसरे दिन उसकी पत्नी कविता ने भेरूगढ़ जाने जाकर अशोक के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। उसका मोबाइल दो दिनों तक चालू था लेकिन कॉल रिसीव नहीं कर रहा था।

अशोक के भाई सुरेश ने बताया कि भेरूगढ़ थाने जाकर पुलिस को बताया था कि मोबाइल लोकेशन सर्च करवा दो ताकि अशोक का पता चल सके लेकिन पुलिस ने मदद नहीं की और अपने स्तर पर तलाश करने की बात कहकर थाने से भगा दिया था। अशोक के परिजनों ने बताया कि उसकी दूसरी शादी हुई थी।

आधार व लायसेंस से हुई शिनाख्त

नीलगंगा पुलिस को रविवार को सूचना मिली कि चिंतामण ब्रिज के नीचे वन विभाग के जंग में अज्ञात युवक की लाश पेड़ पर लटकी है। पुलिस ने यहां पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और उसके कपड़ों की तलाशी ली। पर्स में मिले आधार व ड्रायविंग लायसेंस से उसकी शिनाख्त अशोक मालवीय के रूप में हुई जिसकी सूचना परिजनों को दी। पुलिस ने पीएम के लिए शव को जिला अस्पताल पहुंचाया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर