Monday, June 5, 2023
Homeदेशदेवास : नेमावर हत्याकांड की CBI जांच होगी

देवास : नेमावर हत्याकांड की CBI जांच होगी

मध्य प्रदेश के सनसनीखेज नेमावर हत्याकांड की जांच को आखिरकार सीबीआई को सौंपने का फैसला ले लिया गया है। राज्य सरकार ने इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। हत्याकांड में विशेषज्ञों के माध्यम से विवेचना की आवश्यकता महसूस किए जाने की वजह से छह महीने बाद इसे सीबीआई को सौंपने का फैसला किया गया है।

देवास जिले के नेमावर में एक आदिवासी युवती रूपाली का सुरेंद्र चौहान नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। मगर इस बीच सुरेंद्र चौहान की किसी दूसरी जगह शादी तय हो गई। रूपाली व सुरेंद्र के प्रेम संबंधों का सोशल मीडिया इंस्टाग्रा पर पोस्ट हो गया और इसके बाद रूपाली सहित उनकी ममता, बहन दिव्या, भतीजे पवन और भतीजी पूजा अचानक लापता हो गए थे। रूपाली का भतीजा और भतीजी तो किशोर उम्र के थे। 13 मई से इनकी गुमशुदगी हुई थी और 29 जून को सुरेंद्र के परिवार के खेत में करीब 10 गहरे फीसदी गड्ढे में गाड़ दिया गया था। उन्हें गुमशुदगी के करीब डेढ़ महीने बाद खेत में खुदाई में पांचों के शव बरामद हुृए थे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!