रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन इंदौर में लेंगे मीटिंग
देश के पहले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस हाईवे का कल करेंगे इंस्पेक्शन…
उज्जैन-देवास फोरलेन और देवास-इंदौर का कल निरीक्षण
उज्जैन और इंदौर को 6 लेन करने पर भी चर्चा
अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:सरकार हाइवे को लेकर एक्शन मोड में है। रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन गुरुवार 8 जून को उज्जैन आएंगे और उज्जैन-देवास फोरलेन और देवास-इंदौर हाईवे रोड का कल निरीक्षण करेंगे। वे देश के पहले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस हाईवे दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे का भी जायजा लेंगे। इंदौर और उज्जैन को 6 लेन करने पर भी चर्चा करेंगे।
हाईवे का काम जल्द पूरा करने के लिए केंद्र सरकार अपनी ताकत लगाने में जुट गई है। रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन इसको लेकर इंदौर आ चुके हैं। वे मंगलवार से अपने निजी कार्यक्रम से इंदौर में हैं। निज सचिव सतीश कुमार के अनुसार जैन गुरुवार को सुबह 8 बजे पहले रतलाम जाएंगे और सुबह 11 बजे रतलाम पहुंचकर दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे का निरीक्षण करेंगे। इसके। बाद शाम करीब 4 बजे उज्जैन आएंगे और उज्जैन देवास नेशनल हाईवे एनएच 752डी और फिर देवास इंदौर एनएच का भी निरीक्षण करेंगे।
इंदौर में लेंगे बड़ी बैठक
रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन गुरुवार शाम को ही इंदौर में हाईवे से जुड़े सभी अधिकारियों की बड़ी बैठक लेंगे। इसमें उज्जैन देवास हाईवे आदि पर टोल टैक्स शुरू करने को लेकर भी चर्चा करेंगे। वे 9 जून को सुबह इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
देश का पहला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस हाइवे…
इसकी कुल लंबाई 1350 किमी है। इस पर करीब 10 लाख पौधे लगाने का टारगेट।
दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेस वे जयपुर से बांदीकुई के बीच 6 लेन लिंक रोड बन रहा है।
यह देश का पहला ग्रीनफील्ड अलॉटमेंट लिंक रोड होगा।
मुंबई, इंदौर, भोपाल और उज्जैन के लिए अत्याधुनिक हाईवे मिलेगा।
प्रदेश के सात जिलों में इसकी लंबाई 374 किमी।