Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
देश को मिली 16वीं Vande Bharat Express
Sunday, October 1, 2023
Homeदेशदेश को मिली 16वीं Vande Bharat Express

देश को मिली 16वीं Vande Bharat Express

PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल यानि आज केरल की पहली और देश की 16वीं वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर किया । जो ट्रेन तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच चलेगी और केरल के 11 जिलों को कवर करेगी। यह देश की 16वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है।

कासरगोड – तिरुवनंतपुरम सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस कासरगोड और तिरुवनंतपुरम के बीच चलेगी और कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम टाउन, त्रिशूर, शोरानूर जंक्शन, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड में रुकेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा ट्रेन नंबर 20633/20634 कासरगोड – तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – कसारगोड वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में शुरू की जाएगी, जिसका विवरण नीचे दिया गया है.

ट्रेन नंबर 20633 कासरगोड – तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – कसारगोड वंदे भारत एक्सप्रेस (गुरुवार को छोड़कर) 26 अप्रैल, 2023 को और 14.30 बजे कासरगोड से रवाना होगी और उसी दिन 22.35 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 20634 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-कासरगोडवंदे भारत एक्सप्रेस (गुरुवार को छोड़कर) 28 अप्रैल, 2023 को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से 05.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 13.25 बजे कासरगोड पहुंचेगी।

नवीनतम वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए तैयार किए गए शेड्यूल के अनुसार, यह कासरगोड और तिरुवनंतपुरम सेंट्रल के बीच की दूरी को 8 घंटे और 05 मिनट में कवर करेगी, जो कि राजधानी एक्सप्रेस की तुलना में सबसे तेज है, जिसमें लगभग 10 घंटे और 45 मिनट लगते हैं।

कासरगोड से तिरुवनंतपुरम सेंट्रल के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या- 20633) का किराया 1520 रुपये होगा जिसमें खानपान शुल्क के रूप में 308 रुपये और कार्यकारी श्रेणी में 2815 रुपये शामिल हैं जिसमें खानपान शुल्क के रूप में 369 रुपये शामिल हैं। हालांकि, इस ट्रेन में खाने का विकल्प वैकल्पिक है और अगर यात्री ने ‘नो फूड ऑप्शन’ चुना है तो किराए में कैटरिंग चार्ज नहीं जोड़ा जाएगा।

तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से कासरगोड तक ट्रेन नंबर- 20634 वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया चेयर कार में 1590 रुपये होगा और इसमें खानपान शुल्क के रूप में 379 रुपये और कार्यकारी कैस में 2880 रुपये शामिल होंगे, जिसमें खानपान शुल्क के रूप में 434 रुपये भी शामिल होंगे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर