Sunday, September 24, 2023
Homeदेशदेश को मिली 2 नई Corona Vaccine

देश को मिली 2 नई Corona Vaccine

कोरोना से जंग के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए दो और वैक्सीन्स को मंजूरी दे दी है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है. ये दो वैक्सीन के नाम हैं- CORBEVAX और COVOVAX. CORBEVAX और COVOVAX के अलावा एक एंटी वायरल ड्रग Molnupiravir को भी मंजूरी दी गई है. Molnupiravir एक एंटी वायरल ड्रग है, जिसे अब देश में 13 कंपनियां बनाएंगी. इसका इस्तेमाल इमरजेंसी की स्थिति में व्यस्क कोविड मरीजों के इलाज में किया जाएगा.

CORBEVAX वैक्सीन भारत की पहला स्वदेशी रूप से विकसित RBD प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है जो कोरोना से मुकाबले के लिए हैदराबाद स्थित फर्म बायोलॉजिकल-ई ने बनाई है. यह अब भारत में विकसित हुई तीसरी वैक्सीन है. जबकि नैनोपार्टिकल वैक्सीन COVOVAX को पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट बनाएगा

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर