देश में पिछले 24 घंटे में करीब 41 हजार नए कोरोना केस

By AV NEWS

देश में कोरोना का कहर एक बार फिर लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान 40 हजार 906 नए संक्रमित मिले, जबकि 23 हजार 623 मरीज ठीक हुए और 188 की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना से अब तक कुल एक लाख 59 हजार 588 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कुल एक करोड़ 15 लाख 55 हजार 284 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें एक करोड़ 11 लाख सात हजार 332 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या दो लाख 88 हजार 394 है। इसके अलावा अब तक चार करोड़ 20 लाख 63 हजार 392 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

Share This Article