देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ते जा रहा है। यहां रविवार को एक ही दिन में ओमिक्रॉन के 17 मामले सामने आए हैं। इसमें महाराष्ट्र के सात, राजस्थान के नौ और दिल्ली का एक केस शामिल है। इसके साथ देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। अब तक राजस्थान में नौ, महाराष्ट्र में आठ, कर्नाटक में दो, दिल्ली-गुजरात में एक-एक केस मिले हैं।