Friday, June 9, 2023
Homeदेशदेश में 15-18 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू

देश में 15-18 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू

देश में सोमवार से 15-18 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। अभिभावक अपने बच्चे को लेकर टीकाकरण केंद्र पर पहुंचने लगे हैं। वहीं कोविन पोर्टल के डाटा के अनुसार अब तक सात लाख से अधिक बच्चों ने पंजीकरण करवा लिया है। उधर कोराना संक्रमण में तेजी को देखते हुए युवाओं को इसके खतरे से बचाने के लिए टीकाकरण को लेकर सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 15 से 18 वर्ष के किशोरों के लिए अलग-अलग टीका केंद्र बनाने की हिदायत दी है, ताकि कोविड वैक्सीन का घालमेल न हो पाए।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!