Wednesday, May 31, 2023
Homeदेशदेश में 42 दिन बाद दो लाख से कम कोरोना मरीज मिले

देश में 42 दिन बाद दो लाख से कम कोरोना मरीज मिले

देश में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ती जा रही है। सोमवार को 1 लाख 95 हजार 685 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। यह आंकड़ा पिछले 42 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 13 अप्रैल को 1 लाख 85 हजार 306 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

हालांकि, मौत का आंकड़ा सरकार और लोगों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। देश में सोमवार को 3,496 लोगों की कोरोना की वजह से जान गंवानी पड़ी। राहत की बात यह रही कि इस दौरान 3 लाख 26 हजार 671 लोगों ने कोरोना को मात दी। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1 लाख 34 हजार 572 की कमी रिकॉर्ड की गई।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!