दोनों युवकों की पहचान हुई,पुलिस अधीक्षक ने गठित की एसआईटी
हत्यारों की गिरफ्तारी पर 20 हजार का ईनाम घोषित
उज्जैन। फ्रीगंज में युवक की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 20 हजार के इनाम की घोषणा की है वहीं गोली मारने वाले युवकों की पहचान भी पुलिस को हो चुकी है।
पुलिस ने बताया कि अपहरण के मामले में जमानत पर चल रहे राजू द्रोणावत की गोली मारकर हत्या के मामले उसके दोस्त लव शुक्ला व सुधीर यादव से भी बाबू भारद्वाज के संबंध में पूछताछ की गई है। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी पर 20 हजार का इनाम भी घोषित किया गया।
पुलिस ने बताया कि राजू द्रोणावत को गोली मारने वाले बदमाश जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम द्वारा दबिश दी जा रही है, जबकि मृतक द्वारा गोली लगने के बाद वीडियो में लिये गये बाबू भारद्वाज के नाम के बाद से ही बाबू की तलाश भी जारी है। पुलिस का कहना है कि बाबू हत्या के षड्यंत्र में शामिल हो सकता है जिसकी पुष्टि गोली मारने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद हो सकती है।