माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में जांच जारी है. एसआईटी और न्यायिक आयोग की टीम के बाद फॉरेंसिक टीम ने जांच की।
फोरेंसिक टीम ने बाइक गिरने का क्राइम सीन बनाया। इससे पहले न्यायिक आयोग ने मौके पर ही पूरे घटनाक्रम की जांच की। धूमनगंज के थानाध्यक्ष व घायल सिपाही से सवाल-जवाब किया.
कॉल्विन हॉस्पिटल में गुरुवार दोपहर SIT ने माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या का सीन रिक्रिएट किया। यहां दो युवकों को अतीक और अशरफ बनाकर लाया गया। उन्हें जिस तरह मीडियाकर्मी बनकर आए शूटर्स ने गोली मारी थी, ठीक वैसा ही सीन दोहराया गया।
इसके बाद अतीक और अशरफ बने युवक जमीन पर गिर गए और जमीन पर तड़पने लगते है। सीन रिक्रिएट करने से वारदात के हालात समझने में मदद मिलेगी।अधिकारी अहम दस्तावेज लेकर पहुंचे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का मिलान किया जा रहा है। जांच अधिकारी मैप का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। जांच में सहयोग के लिए एसएचओ और घायल कांस्टेबल को भी मौके पर बुलाया गया है कि उस दिन क्या हुआ था? इसे समझा जा सकता है।
प्रयागराज के कोल्विन अस्पताल के बाहर क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया। नकली अतीक-अशरफ को क्राइम सीन पर लाया गया है और 15 अप्रैल की रात जो कुछ हुआ उसे दोहराया जा रहा है. जांच अधिकारियों की टीम मौके पर यह पता लगाने में जुट गई है कि 15 अप्रैल को तीनों शूटरों ने एक ही जगह अतीक और अशरफ की हत्या कैसे की?