उज्जैन। बीती रात पुलिस ने अभियान चलाकर हाईवे पर स्थित ढाबों की चैकिंग की जिसमें उन्हेल पुलिस ने नागदा रोड़ स्थित दो ढाबों से 650 लीटर डीजल और अवैध शराब जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के नागदा रोड़ स्थित हरियाली ढाबा और महाकाल ढाबा पर देर रात चैकिंग की गई। हरियाली ढाबे से 400 लीटर डीजल कीमत 37600 एवं अवैध देशी शराब कीमत 4300 रुपये की जब्त कर संचालक मनीष पिता मोहनलाल पोरवाल निवासी नागदा को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार महाकाल ढाबे से 250 लीटर डीजल और 2160 रुपये की अवैध शराब जब्त कर संचालक अशोक पिता रामगोपाल धाकड़ निवासी उन्हेल को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम और आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।