उज्जैन। अ.भा. प्रजापति कुंभकार महासंघ 24 जून व 25 जून को राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी बैठक व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन महाकाल परिसर, कोयला फाटक पर आयोजित होगा।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष रामवृक्ष प्रजापति व महासचिव मनोज प्रजापति मौजूद रहेंगे। महासंघ के कैलाश बोबरिया, छगनलाल चक्रवर्ती, सुशील प्रजापति, उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण प्रजापति, मांगीलाल रेडवाल, कैलाश प्रजापति, राधा किशन प्रजापति, जिला अध्यक्ष गुलाबचंद्र प्रजापति, कमल नंदवाना ने बताया कि 25 जून को करीब 900 राष्ट्रीय पदाधिकारी इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहेंगे। 24 जून को जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ी, छात्र छात्राएं तथा समाजसेवियों का सम्मान किया जाएगा।