दो सांड की लड़ाई में साइकिल सवार का नुकसान…

By AV NEWS

दो सांड की लड़ाई में साइकिल सवार का नुकसान…

उज्जैन। एक कहावत है दो सांड की लडाई में बागड का नुकसान,लेकिन शहर के सांदीपनी नगर में दो दो सांड की लड़ाई में साइकिल सवार का नुकसान हो गया। आवारा मवेशियों की समस्या जग जाहिर है। इनके कारण कई हादसे भी हो चुके है। सांदीपनी नगर का एक वीडियो वायरल हो रहा है,,जिसमें दो सांड के बीच जमकर लड़ाई हुई और इसी दौरान एक साइकिल सवार से गुजर रहा था।

लड़ते सांडों ने उस व्यक्ति को अपनी चपेट ले लिया। साइकिल चालक को गंभीर चोट आई है। यह वीडियो 25 अगस्त की रात का बताया जा रहा है। इसके बाद एक बार फिर सड़क पर विचरण करने वाले मवेशियों से लोगों को होने वाली परेशानी और हादसों को लेकर नगर निगम की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठने लगे है।

आम लोगों का कहना है कि मवेशियों के कारण गंभीर हादसे का जिम्मेदार कौन होगा? लोगों का कहना यह होगा कि हमें शहर की सड़कें मवेशियों से मुक्ति चाहिए। वैसे निगम के जिम्मेदारों को यह समझना होगा कि नंबर वन की चाहत रखना अच्छी बात है, परंतु जमीनी हकीकत पर भी काम करना होगा। पशु बाड़े के खिलाफ निगम आयुक्त ने सख्त निर्देश दे रखे हैं,न परंतु मवेशी पकडऩे वालों की टीम ने सब मैनेज कर रखा है।

Share This Article