Wednesday, May 31, 2023
Homeउज्जैन समाचारदौलतगंज सब्जी मंडी को आर्य समाज मार्ग कॉम्प्लेक्स में भेजने का विरोध

दौलतगंज सब्जी मंडी को आर्य समाज मार्ग कॉम्प्लेक्स में भेजने का विरोध

व्यापारियों ने नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन भी किया…

उज्जैन। नगर निगम द्वारा वर्षों पहले आर्य समाज मार्ग पर काम्पलेक्स निर्माण कराया था जहां दौलतगंज सब्जी मंडी को स्थानांतरित किया जाना था लेकिन कॉम्प्लेक्स में बारिश के दौरान जलभराव होने और निर्माण ठीक नहीं होने के कारण व्यापारियों ने यहां दुकानें लेने से इंकार कर दिया था। सुबह फिर नगर निगम की टीम द्वारा व्यापारियों को हटाने पहुंची जिसका जमकर विरोध हुआ।

दौलतगंज सब्जी मंडी को तोड़कर यहां नया कॉम्प्लेक्स नगर निगम द्वारा बनाया जाना प्रस्तावित है, जबकि आर्य समाज मार्ग के जीर्णशीर्ण काम्पलेक्स में दौलतगंज सब्जी मंडी को स्थानांतरित किया जाना है। सुबह नगर निगम के अधिकारी अपनी टीम के साथ मंडी पहुंचे और व्यापारियों को दुकानें खाली करने के निर्देश देकर अपना व्यवसाय आर्य समाज मार्ग स्थित काम्पलेक्स में करने को कहा इस पर व्यापारियों ने स्पष्ट किया कि हम लोग उक्त कॉम्प्लेक्स में व्यवसाय करने नहीं जाएंगे। पुरानी मंडी को तोड़कर जो नया कॉम्प्लेक्स निर्माण किया जा रहा है उसी में प्रथम तल पर मंडी व्यापारियों को दुकानें आवंटित की जाएं। व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन शुरू किया और नारेबाजी भी की।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!