धार्मिक नगरी उज्जैन को नहीं मिलेगा इसका लाभ, 13 वीं ट्रेन भी बायपास…
महू से पटना के बीच साप्ताहिक स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन
अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।रतलाम रेल मंडल ने महू से पटना के बीच सप्ताह में एक दिन समर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 7 अप्रैल से 30 जून तक डा. आंबेडकर नगर (महू) से पटना के लिए चलने वाली यह ट्रेन देवास, मक्सी होकर जाने वाली है। इससे साफ है कि धार्मिक नगरी उज्जैन को इसकी सुविधा बायपास कर दिया जाएगा।
गर्मी की छुट्टियों में आमतौर पर लोग घूमने का प्लान बनाते हैं।
ऐसे में ट्रेनों में सीट नहीं मिलती और लोगों को अन्य माध्यमों से जाना पड़ता है। लोगों की इसी परेशानियों को देखते हुए रतलाम रेल मंडल ने डा. आंबेडकर नगर (महू) से पटना के लिए समर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात दी है।
इससे पटना जाने वाले यात्रियों को खासा फायदा होगा। उज्जैन के लोग इस सुविधा से वंचित हो जाएंगे। प्रत्येक शुक्रवार को डा. आंबेडकर नगर से पटना के लिए ट्रेन रवाना होगी और प्रत्येक शनिवार को पटना से डा आंबेडकर नगर के लिए वापसी होगी। स्पेशल ट्रेन के लिए सोमवार से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू होगी।
देवास हो कर निकल जाएगी
उज्जैन ट्रेन सुविधाओं से उज्जैन को बायपास किया जा रहा है। ७ अप्रेल को इंदौर से बिहार की राजधानी के लिए शुरू होने वालीसाप्ताहिक स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन के रूट में उज्जैन को शामिल नहीं किया गया है। ट्रेन (महू) इंदौर से देवास, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मुरवाडा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा व दानापुर होकर पटना के लिए सप्ताह में एक दिन चलेगी। इंदौर से चलने वाली यह 1३ वीं ट्रेन है जिसे उज्जैन से बायपास किया गया है। शहर के जनप्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। इस कारण रेलवे अपनी मनमानी कर रहा है।
यह है समर स्पेशल ट्रेन का टाइम-टेबल
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा इंदौर से पटना के लिए समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई है। ट्रेन नंबर 09343 डा. आंबेडकर नगर-पटना सुपरफास्ट स्पेशल 7 अप्रैल से 30 जून तक डा. आंबेडकर नगर से पटना के लिए चलेगी। डा. आंबेडकर नगर से प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 5.05 बजे ट्रेन रवाना होगी और 5.20 बजे इंदौर होते हुए अगले दिन शनिवार को दोहपर 3.30 बजे पटना पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 09344 पटना-डा. आंबेडकर नगर स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक पटना से डा. आंबेडकर नगर के लिए चलेगी। ट्रेन पटना से प्रत्येक शनिवार को सुबह 7.20 बजे रवाना होकर रविवार शाम 6.15 बजे डा. आंबेडकर नगर पहुंचेगी।
इस समर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन का दोनों दिशाओं में कई स्टेशनों पर ठहराव भी होगा। इंदौर, देवास, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मुरवाडा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा व दानापुर स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, 15 स्लीपर व चार सामान्य श्रेणी कोच रहेंगे।
लाखों रुपए की आय… फिर भी सुविधाए नहीं
इंदौर से वाया देवास, मक्सी होकर तथा इंदौर से फतेहाबाद, बडऩगर, रतलाम होकर 12 ट्रेनें बायपास हो चुकी है। इन ट्रेनों के उज्जैन नहीं आने से शहर के यात्री रेल सुविधाओं से वंचित हो गए है। श्री महाकाल महालोक फेस-वन का लोकार्पण होने के बाद से उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है।
परिवहन के अन्य साधनों के अलावा देश के विभिन्न क्षेत्रों से रोजाना हजारों यात्री ट्रेन से आ रहे है। ट्रेन से आने वालों की संख्या बहुत बढ़ चुकी है। इस बात को रेलवे के अधिकारी हाल के दिनों में कई बार स्वीकार कर चुके है। एक जानकारी के अनुसार उज्जैन स्टेशन से प्रतिदिन 5 से 10 हजार जनरल टिकट तथा 10 से 15 हजार आरक्षित टिकट विभिन्न ट्रेनों के लिए बनते है। इससे रेलवे को रोजाना लाखों रुपये की आय होती है। इस कारण रेलवे ने उज्जैन को ए ग्रेड स्टेशन में शामिल किया है।
इन ट्रेनों को कर चुके बायपास…
इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस
इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस
इंदौर-छिंदवाड़ा पेंचवेली एक्सप्रेस
महू-हबीबगंज पैसेंजर
इंदौर-कोटा इंटरसिटी एक्सप्रेस
इंदौर-नागपुर एक्सप्रेस
इंदौर-नईदिल्ली एक्सप्रेस वाया रेवाड़ी
इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस
इंदौर-नईदिल्ली एक्सप्रेस वाया
बडऩगर, रतलाम, नागदा
केवल वादे और आश्वासन: जनप्रतिनिधियों की ओर से केवल वादे किए जाते हैं और रेलवे के विभिन्न समितियों में मनोनीत सदस्यों द्वारा मांग किए जाने पर रेलवे अधिकारी केवल आश्वासन देते हैं।