अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। परिवहन विभाग ने स्कूल बस, यात्री बस व टैक्सी में व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइस (वीएलटीडी) व पैनिक बटन लगवाना अनिवार्य कर दिया है। वीएलटीडी लगवाए बिना ऐसे वाहनों की फिटनेस जांच नहीं होगी। इतना ही नहीं सॉफ्टवेयर में ऐसा प्रावधान कर दिया है कि वीएलटीडी लगवाने के बाद ही फिटनेस जांच के लिए रसीद कटेगी।
व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइस इसलिए लगवाना अनिवार्य किया गया है ताकि आपात स्थिति में यात्री वाहनों की लोकेशन ट्रेस की जा सके। साथ ही यदि किसी वाहन में महिला के साथ कोई अपराध होता है तो वह पैनिक बटन दबाकर सहायता ले सकती है,क्योंकि यह भोपाल स्थित कंट्रोल कमांड सेंटर से सीधे कनेक्ट रहेंगे। पैनिक बटन दबाते ही यहां अलार्म बजेगा और वाहन की लोकेशन ट्रेस कर पुलिस कंट्रोल को सूचित किया जाएगा।सार्वजनिक वाहनों बस, ओला टैक्सी एवं अन्य यात्री वाहनों में वाहन चालक एवं सवारी की सुरक्षा के लिए टैक्सी में तीन और बस में दस पेनिक बटन लगाए जाएंगे।
कंट्रोल भोपाल स्थित सेंटर में
व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइस-पैनिक बटन का कंट्रोल भोपाल स्थित कमांड सेंटर में होगा। वाहन चालक एवं पैसेंजर किसी भी आपात स्थिति में पेनिक बटन का उपयोग कर सकेंगे, जिससे उनकी लोकेशन के आधार पर वाहन को ट्रेस कर स्थानीय मदद उपलब्ध कराई जा सकेगी।