नई पहल : उज्जैन के वेधशाला एवं त्रिवेणी संग्रहालय में ‘ऑडियो गाइड’
मोबाइल पर क्यूआर कोड स्कैन करते ही मिलेगी जानकारी
उज्जैन। पर्यटकों को हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में रोचक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एमपी टूरिज्म बोर्ड ‘ऑडियो गाइड’ की नई पहल की है। इसमें मोबाइल पर क्यूआर कोड स्कैन करते ही पर्यटन स्थल की विस्तार से जानकारी मिलेगी। इसमें उज्जैन के वेधशाला एवं त्रिवेणी संग्रहालय शामिल है।
उज्जैन, भोपाल, इंदौर और ग्वालियर के 7 म्यूजियम में ‘ऑडियो गाइड’ की लॉन्चिंग होगी। इसके बाद पर्यटक मोबाइल पर क्यूआर कोड स्कैन करते ही ऑडियो गाइड की मदद से म्यूजियम के इतिहास समेत अन्य जानकारियां जान सकेंगे। पर्यटन और संस्कृति विभाग के अनुसार प्रदेश की समृद्ध संस्कृति से आमजन खासकर युवाओं को जोडऩे के लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की नई पहल है। प्रदेश के 7 संग्रहालयों में क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिन्हें मोबाइल फोन से स्कैन करने पर ऑडियो गाइड के माध्यम से म्यूजियम की पूरी जानकारी मिलेगी।
इनमें क्यूआर कोड
उज्जैन के वेधशाला एवं त्रिवेणी संग्रहालय भोपाल के राज्य संग्रहालय और जनजातीय संग्रहालय, इंदौर का लालबाग पैलेस, ग्वालियर का गुजरी महल पुरातत्व संग्रहालय और धुबेला का महाराज छत्रसाल संग्रहालय में पर्यटकों को हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में जानकारी मिलेंगी।
अभी यहां संचालित हैं सुविधा
टूरिज्म बोर्ड सागो संस्था की मदद से कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में पहले से ही यह तकनीक संचालित कर रहा है। साथ ही लाल बाग पैलेस इंदौर में यह तकनीक टेस्टिंग मोड पर है। सागो बडी ऐप के जरिये पर्यटक अपने मोबाइल में क्यूआर कोड स्कैन कर इतिहास को ऑडियो फॉर्मेट में सुन सकेंगे। संग्रहालयों में क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिसे स्कैन कर इतिहास, विस्तृत विवरण एवं संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।