Sunday, September 24, 2023
Homeदेशनए वैरिएंट 'ओमिक्रॉन' ने बढ़ाई मध्यप्रदेश की चिंता

नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ ने बढ़ाई मध्यप्रदेश की चिंता

नया वैरिएंट ओमिक्रॉन 5 राज्यों कर्नाटक, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में पहुंच चुका है। इन राज्यों में 4 दिन में 21 मरीज सामने आ चुके हैं। इन राज्यों में केस आने से मध्यप्रदेश में चिंता बढ़ गई है .

इसे लेकर मध्यप्रदेश सरकार भी अलर्ट हो गई है। सरकार ने पड़ोसी राज्यों की सीमा से लगे जिलों में जांच और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, इन राज्यों से होकर आने वाली ट्रेनों के यात्रियों की कोरोना जांच अनिवार्य रूप से करने के लिए कहा है।हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की थी। CM ने कहा था कि हम संकट के मुहाने पर खड़े हैं। उन्होंने कहा था कि जनभागीदारी मॉडल पर नए वैरिएंट का सामना करेंगे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर