उज्जैन-उन्हेल रोड टोल नाके पर एक दर्जन नकाबपोशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने टोल पर करीब 15 मिनट तक तोड़फोड़ की। उन्होंने लाठियों से वार कर कम्प्यूटर और खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। तोड़फोड़ के दौरान टोल कर्मचारियों के साथ राहगीर भी सहम गए। मामले में भैरवगढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस टोल नाके पर CCTV कैमरे में हुई रिकॉर्डिंग के आधार पर गाड़ियों के नंबर से आरोपियों को पहचानने का प्रयास कर रही है।
घटना बुधवार शाम करीब चार बजे की है। घटना के समय टोल कर्मचारियों की ड्यूटी बदल रही थी। वे हिसाब-किताब करने के साथ दिनभर की रिपोर्ट तैयार कर रहे थे। एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि चकरावदा स्थित टोल नाके पर तीन बाइक और एक कार में करीब एक दर्जन बदमाश लाठी-डंडे लेकर पहुंचे। सभी आरोपियों ने मुंह पर कपड़ा बांधा था। गाड़ियों से उतरते ही बदमाशों ने टोल पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। टोल के कैमरे, कंप्यूटर, सीपीयू व सामान को तोड़ दिया।
हमला होते देख कुछ कर्मचारियों ने खुद को कमरों में बंद कर लिया, तो कुछ भाग गए। इसके बाद भी बदमाश नहीं माने और लगातार तोड़फोड़ करते रहे। इससे वहां से गुजर रहे राहगीर दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इससे पहले ही हमलावर वहां से भाग गए।
टोल कर्मचारी रौनक पिता कुशल कुमार पाटनी, रामचंद्र नगर, एरोड्रम रोड, इंदौर ने भैरवगढ़ थाने में FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 294, 506, 427 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला दर्ज करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और टोल नाके के CCTV से फुटेज निकाले। मुंह पर कपड़ा बंधा होने के कारण बदमाशों के चेहरे कैमरे में नहीं आ सके। पुलिस ने बताया कि गाड़ी के नंबर ट्रेस हो गए हैं। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
अब तक सभी आरोपी अज्ञात
घटना में किसी का नाम सामने नहीं आया, लेकिन टोलकर्मी कह रहे हैं कि बिना टोल चुकाए वाहन निकाले जा रहे थे। इस पर प्रबंधन ने रोक लगा दी थी। संभवत: इसी कारण किसी संगठन से जुड़े लोगों का हाथ इसमें हो सकता है।
एक काउंटर शुरू किया
बदमाशों ने कंप्यूटर, कीबोर्ड, सीपीयू, CCTV, बिलिंग मशीन, टोल पाइप, कमरे सभी जगह तोड़फोड़ की। बदमाशों के जाने के करीब आधे घंटे बाद कर्मचारियों ने एक काउंटर शुरू किया। इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी।