समिति-संस्थाओं को जारी किए नोटिस
अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।।इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी पर बने मंदिर में हादसे के बाद नगर निगम उज्जैन का अमला भी सक्रिय हुआ है। निगम के अमले ने प्रारंभिक तौर शहर के पांच ऐसे धार्मिक स्थल चिन्हित किए,जहां लोगों का अधिक आवागमन होता है और जो अधिक खतरनाक स्थिति में है। ऐसे स्थानों के लिए नगर निगम ने सबंधित समिति और संस्थाओं को नोटिस जारी किए है।
मंदिरों को शहर में वैसे तो शहर में अनेक कुंए-बावड़ी है,लेकिन कुछ ऐसे जो धर्म स्थलों के बहुत की निकट हैं। इन जगह पर अवसर विशेष और तीज-त्यौहार में अधिक लोग उमड़ते है। सबसे पहले अक्षरविश्व ने चुनिंदा स्थानों की पड़ताल कर 1 अप्रेल के अंक में प्रमुखता से मुद्दा प्रकाशित किया था। इस पर महापौर मुकेश टटवाल एवं निगम आयुक्त रोशन सिंह ने उचित जांच कर कार्रवाई की बात कही थी और निगम अमले को निर्देशित किया था।
निगम अमले द्वारा प्राथमिक तौर पर पांच ऐसे धर्म स्थान चिन्हित किए जो जनसुरक्षा के लिहाज से खतरनाक है। ऐसे स्थानों का महापौर एवं निगम आयुक्त ने अमले के साथ निरीक्षण किया है। महापौर टटवाल ने बताया कि ऐसे धर्म स्थल जो कुंए-बावड़ी के पास है और खतरनाक स्थिति में उनकी समिति-संस्था को नोटिस जारी किए जा रहें। निगम की टीम स्थल निरीक्षण कर आगे उचित कार्रवाई करेगी। महापौर ने बताया कि इंदौर में हुई घटना से हमने सबक लिया है। इंसान की जान प्राथमिकता है। उÓजैन में सभी मंदिरों के कुएं और बावड़ी कवर किए जाएंगे।