Wednesday, November 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारनगर वन योजना…वायू प्रदूषण को रोकने के लिए हरियाली को बढ़ावा…

नगर वन योजना…वायू प्रदूषण को रोकने के लिए हरियाली को बढ़ावा…

नगर वन योजना…वायू प्रदूषण को रोकने के लिए हरियाली को बढ़ावा…

1.90 करोड़ की लागत से 11 प्रोजेक्ट का होगा क्रियान्वयन

पौधारोपण के साथ जागिंग और साइकिल ट्रैक की खासियत भी…

मोहित शर्मा .उज्जैन।शहर में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है और हरियाली भी कम हो गई हैं। इसे ध्यान में रखते हुए नगर निगम उज्जैन द्वारा केन्द्र सरकार के सहयोग से नगर वन योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा।

इसमें हरियाली को बढ़ावा देने के लिए शहर और इसके आसपास के 11 स्थानों पर 1.90 करोड़ की लागत से वन क्षेत्र विकसित किए जाएगे। इनमें पौधारोपण के साथ जागिंग ट्रैक, साइकिल ट्रैक व ओपेन जिम तथा तरह-तरह की वाटिकाएं बनाई जाएगी।

नगर निगम उद्यान प्रभारी विधु कौरव ने बताया कि शहरी क्षेत्र के पर्यावरण को शुद्ध बनाने के साथ-साथ स्वस्थ हवा एवं वातावरण के उपलब्धता के उद्देश्य से नगर वन योजना का प्रारंभ किया गया है।

इसके लिए उन स्थानों को चिन्हित कर नगर वन विकसित किया जाएगा। जहां प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा हैं। नगर वन को इस तरह से विकसित किया जाएगा, जिसे देखकर लोग वन जैसा एहसास करेंगे। नगर वन बनने से शहर के प्रदूषण में भी कमी आएगी।

अन्य संस्थाओं के साथ जनभागीदारी भी रहेगी

बता दें कि यह योजना नगर निकायों, विकास प्राधिकरण, गैर सरकारी संगठनों, उद्योगों तथा स्थानीय नागरिकों के बीच भागीदारी और सहयोग पर आधारित है। केंद्र सरकार की तरफ से उज्जैन में नगर वन विकसित करने के लिए एक करोड़ 90 लाख रु की राशि दी गई है। बताया जा रहा है कि प्रोजेक्ट की प्लानिंग और सिविल वर्क की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी गई है। वहीं प्रोजेक्ट के तहत पौधारोपण की जिम्मेदारी वन विभाग की रहेगी।

यहां बनाए जाएंगे वन

चक्रतीर्थ मुक्तिधाम

महाकाल मंदिर पीछे की साइड

हरिफाटक चौराहा

देवासगेट रेलवे स्टेशन

चामुंडा माता चौराहा

तीन बत्ती चौराहा

उद्योग पुरी आगर रोड

चिमनगंज मंडी चौराहा

रिंग रोड, मक्सी रोड

नागझिरी औद्योगिक क्षेत्र

नानाखेड़ा चौराहा

नगर वन एक नजर में……

नगर वन की सुरक्षा के लिए चारों तरफ होगी फेंसिंग।

मियावाकी पद्धति से होगा पौधारोपण।

जैव-विविधता के लिए लगेंगी औषधीय, पुष्प व फलदार पौधे।

रेन वाटर हार्वेस्टिंग की होगी व्यवस्था।

पर्यटकों के लिए बनाए जाएंगे पेयजल, बेंच, फुटपाथ, जागिंग एवं साइकिल ट्रैक।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर