नन्हें चित्रकारों के हुनर को मिला सम्मान
‘अक्षरविश्व’ रंगसंग ड्राईंग एण्ड पेंटिंग कॉम्पिटीशन
उज्जैन शहर के बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए, अक्षरविश्व द्वारा आयोजित रंग संग ड्रॉइंग कॉम्पिटीशन 202३ का आयोजन किया गया। जिसका विषय था महाकाल महालोक। 4 गु्रप मेंआयोजित इस प्रतियोगिता में उज्जैन शहर के करीब 200 स्कूल के हज़ारों स्टूडेंट्स ने भाग लिया।
कॉम्पिटीशन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सर्टिफिकेट भी दिए गए थे। विगत 16 वर्षों से अक्षरविश्व लगातार यह प्रतियोगिता नि:शुल्क आयोजित करता आ रहा है। हज़ारों बच्चों को पीछे छोड़ते हुए, अपना स्थान बनाना कोई आसान काम नहीं था, लेकिन इसे कर दिखाया कुछ होनहार नन्हें चित्रकारों ने। प्राईज डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम में जब मंच से विजेताओं के नाम पुकारे गए तो बच्चे और उनके पेरेंट्स की ख़ुशी देखते ही बन रही थी। सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
रंग संग पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि थे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं जिला न्यायाधीश अरविंद जैन। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। आयोजन में आए ड्रॉइंग कॉम्पिटीशन के निर्णायकों ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में हार-जीत मायने नहीं रखती है, उसमें भाग लेना मायने रखता है। आपने सभी पेरेंट्स से भी कहा कि बच्चों पर पढाई का दबाव न बनाते हुए उन्हें कला के क्षेत्र में भी आगे बढऩे का मौका दें। जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सकेगा।
जज अरविन्द जैन ने कहा की आज के समय में जहां बच्चे घंटों मोबाइल पर लगे रहते हैं वहां अक्षरविश्व का यह प्रयास निश्चित तौर पर बहुत ही प्रशंसनीय है। इस तरह के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा सामने आती है और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। अक्षरविश्व के प्रधान संपादक सुनील जैन ने अक्षरविश्व की विकास यात्रा के बारे में बताया। वहीं एवी न्यूज की डायरेक्टर डॉ. श्रुति जैन ने प्रतियोगिता की जानकारी दी। संचालन डॉ.अनामिका शर्मा ने किया।
ड्राईंग कॉम्पिटिशन विनर्स लिस्ट- 2023
ऐसे कार्यक्रम से बच्चों मेें उत्साह बढ़ता है और उनका टेलेंट बाहर आता है। विकास सोनी
भले ही बच्चों को पुरस्कार मिले ना मिले लेकिन ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चे पे्ररित होते हैं।- सोनाली वर्मा
अक्षरविश्व की यह पहल बहुत ही सराहनीय है, पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई- द्वारका अग्रवाल
अक्षरविश्व से ही हर बच्चा करे अपने आत्मविश्वास को पार ऐसे ही आयोजित हो रंग-संग हर साल-सचिन देवकरण
इस प्रकार के आयोजन से बच्चों का अपने शहर से परिचय बढ़ता है-चंचल गुप्ता
अक्षरविश्व द्वारा आयोजित रंग संग ड्रॉईंग कॉम्पिटीशन के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुकेश पांचाल, ललित ज्वेल, दिनेश मालवीय, गौरव शर्मा, राहुल यादव, प्रिया शर्मा, विशाल ठाकुर, नरेन्द्र भट्ट, मनोज मीणा विशेष रूप से उपस्थित थे।