Saturday, December 9, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीनयापुरा दिगंबर जैन मंदिर बचाने के लिए 4 जुलाई को मौन प्रदर्शन

नयापुरा दिगंबर जैन मंदिर बचाने के लिए 4 जुलाई को मौन प्रदर्शन

धर्म धर्मायतनों की रक्षा के लिए एक होने की आवश्यकता है

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। आज हमारे धर्म और धर्म के आयतनों पर जो संकट के बादल हमें दिखाई दे रहे हैं उनको दूर करने के लिए हमें पंथवाद, संतवाद को छोड़कर एक होने की आवश्यकता है। हमारे मंदिर मस्जिद, गुरुद्वारे मात्र किसी एक धर्म के किसी एक संप्रदाय की धरोहर नहीं है, अपितु इस संप्रदाय रहित स्वतंत्र भारत के प्रत्येक मंदिर आदि संपूर्ण राष्ट्र की धरोहर है। इनकी रक्षा करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है। हमारा देश धर्म निरपेक्ष देश है।

उक्त उद्गार मुनिश्री सुप्रभ सागर जी महाराज ने श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर ऋषिनगर में आयोजित धर्मसभा में नयापुरा मंदिर बचाओ समिति के निवेदन पर व्यक्त किए। मुनिश्री ने कहा कि नयापुरा का श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर शासन, प्रशासन की कुदृष्टि डालते हुए विकास के नाम पर जो मंदिर को तोडऩे का नोटिस भेजा है वह शासन प्रशासन का छल कपट का ही नतीजा है। शासन, प्रशासन इस बात पर अवश्य ध्यान दे कि जैन समाज एक अहिंसक समाज है और प्रशासन यदि नोटिस वापस नहीं लेता है, तो अहिंसक समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा। नयापुरा दिगंबर जैन मंदिर बचाने के लिए सकल जैन समाज की नयापुरा दिगंबर जैन मंदिर बचाओ समिति का गठन किया गया । समिति ने मुनिश्री के सानिध्य में यह निर्णय लिया कि 4 जुलाई को मौन प्रदर्शन किया जाएगा।

नयापुरा जिनालय के देवेंद्र पाटनी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि ऋषिनगर जिनालय में चातुर्मास हेतु विराजित मुनि सुप्रभ सागर जी महाराज, प्रणत सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में समाज जन की एक वृहत बैठक आयोजित की गई। इसमें गुरु भगवंत ने उपदेश दिया तथा शांति पूर्ण आंदोलन की रूपरेखा बनाई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर