नया रिकॉर्ड…महाकाल मंदिर में 35 करोड़ के लड्डूओं की बिक्री
साढ़े सात बीघा जमीन पर नई लड्डू निर्माण यूनिट बनने का रास्ता खुला
अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।विश्व विख्यात महाकाल मंदिर में लड्डुओं की बिक्री का नया रिकॉर्ड बना है। इस बार मंदिर से भक्तों ने 35 करोड़ रुपए के लड्डू खरीदे। मंदिर प्रबंध समिति अब साढ़े सात बीघा जमीन पर नई अत्याधुनिक लड्डू निर्माण यूनिट स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए जमीन मिलने से रास्ता खुल गया है।
मंदिर में बिकने वाले बेसन के लड्डू भक्तों को इतने भा रहे हैं कि इनकी बिक्री साल दर साल बढ़ती चली जा रही। इस बार भक्तों ने 35 करोड़ रुपए के लड्डू प्रसादी खरीदी।
प्रबंध समिति के अधिकारियों का मानना है कि अगले साल यह आंकड़ा 40 करोड़ पार हो जाएगा। इसके लिए देश भर से महाकाल मंदिर दर्शन करने आने वाले भक्त लड्डू प्रसादी जरूर साथ लेकर जाते हैं।
मंदिर के सहायक प्रशासक आरके तिवारी ने बताया सबसे ज्यादा लड्डू श्रावण मास में भक्तों द्वारा करीब 5 करोड़ रुपयों का खरीदा गया। मंदिर प्रबंध समिति ने चिंतामन गणेश मंदिर के पास लड्डू बनाने की यूनिट स्थापित की है, जहां रोज करीब 50 क्विंटल लड्डू बनता है।
डिमांड बढऩे के कारण नई यूनिट बनाने के लिए मंदिर प्रबंध समिति को नीलगंगा क्षेत्र में पट्टाभिराम मंदिर की 1.5680 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण का आदेश कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कर दिया है।
इस जमीन पर मंदिर प्रशासन लड्डू निर्माण यूनिट बनाएगा। पर्याप्त जमीन होने से यहां गेस्ट हाउस आदि की योजना को भी क्रियान्वित किया जा सकेगा। जमीन मंदिर के पास होने से लड्डुओं को मंदिर तक लाने में दिक्कतें भी नहीं होंगी।
छह साल में 24 करोड़ रुपए की बढ़ी बिक्री : मंदिर के लड्डू प्रसादी की बिक्री इतनी तेजी से बढ़ रही है कि छह साल में 24 करोड़ रुपए की बिक्री बढ़ गई। 2017 में करीब 11 करोड़ की बिक्री हुई थी, जो अब बढ़कर 35 करोड़ पर पहुंच गई है। हालांकि लड्डू की लागत मूल्य से अधिक पड़ती है। तत्कालीन प्रशासक नीरज मंडलोई के समय लड्डू प्रसादी विक्रय करने की शुरुआत हुई थी।
इस तरह बन रहा रिकॉर्ड
35.14 करोड़ रुपए की बिक्री इस साल हुई।
27.25 करोड़ करोड़ रुपए की बिक्री 2022 में।
15.40 करोड़ की बिक्री 2021 में।
13.02 करोड़ की बिक्री 2018 में।
10.88 करोड़ की बिक्री 2017 में।
फाइव स्टार रेटिंग के लड्डू, सिर्फ 360 रुपए किलो
महाकाल मंदिर के लड्डू प्रसादी को भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम (एफएसएसएआई) द्वारा शुद्धता के मामले में फाइव स्टार रेटिंग दी गई है।
दो साल पहले 2021 में एफएसएसएआई ने यह रेटिंग दी थी।
पिछले साल ही मंदिर प्रबंध समिति ने लड्डू प्रसादी का दाम 60 रुपए प्रतिकिलो की दर से बढ़ाया है।
पहले यह 300 रुपए किलो था और अब 360 रुपए किलो में मिलता है। आधा किलो का 180 रुपए, 200 ग्राम का 80 और 100 ग्राम का पैकेट 40 रुपए में मिलता है।
नई लड्डू यूनिट जल्द बनेगी
लड्डुओं की बढ़ती मांग को देखते हुए जल्द ही नई निर्माण यूनिट बनाई जाएगी। इसकी तैयारी चल रही है।-संदीप कुमार सोनी, प्रशासक महाकाल मंदिर