शाजापुर आएंगे मोदी…उज्जैन में सिंधिया ने संभाला मोर्चा…
सिंधिया कल शाम पिपलीनाका क्षेत्र में सभा करेंगे
अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र में अंतिम दौर की ताकत फूंकने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोर्चा संभाल लिया है। वे शुक्रवार को उत्तर क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा लेंगे। संभाग की शाजापुर सीट के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी सभा लेकर केसरिया माहौल बनाने पर जोर लगाएंगे। वे एक बार फिर राम मंदिर को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलेंगे। उज्जैन के तराना और घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के लोग मोदी की सभा में शामिल होने जाएंगे।
उज्जैन उत्तर सीट भाजपा नेतृत्व के लिए चुनौती बन गई है। पार्टी की खुफिया रिपोर्ट के बाद संगठन ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रचार का जिम्मा सौंपा है। सिंधिया ने बुधवार को घट्टिया विधानसभा क्षेत्र में भी सभा ली। शुक्रवार को सिंधिया उज्जैन उत्तर विधानसभा के पिपलीनाका क्षेत्र में आमसभा को संबोधित करेंगे। वे करीब एक घंटा शहर में रहेंगे। बताया जाता है कि पूर्व में उज्जैन उत्तर में सिंधिया का रोड शो कराने की योजना थी।
इसके लिए रुट भी तय कर लिया गया था, किंतु त्योहार के दौर को देखते हुए रोड को निरस्त कर आमसभा कराने का निर्णय लिया गया है। उज्जैन उत्तर में भाजपा की रणनीति बनाने का काम यूडीए के पूर्व अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, मप्र फार्मेसी काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष ओम जैन और महामंत्री विशाल राजोरिया ने संभाल रखा है।
योगी के बाद मोदी की सभा से बंधी उम्मीद
शाजापुर में भी भाजपा ने अपना फोकस कर लिया है। शाजापुर, शुजालपुर और कालापीपल तीनों सीटें भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का विषय है। शाजापुर और शुजालपुर सीट पर पार्टी की चिंता बढ़ी है। शाजापुर से भाजपा उम्मीदवार अरुण भीमावद को कांग्रेस के हुकमसिंह कराड़ा कड़ी टक्कर दे रहे हैं। हालांकि यहां से कुल 9 उम्मीदवार मैदान में हैं।
इनमें बसपा से भागीरथ, आजाद समाज पार्टी से कांतिलाल, निर्दलीय हरिसिंह, रामस्वरूप शर्मा, सुनील, अमित जाटव और आनंदीलाल शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक मोदी 14 की दोपहर करीब डेढ़ से दो बजे के बीच आएंगे और सभा लेंगे। प्रशासन इसकी तैयारी कर चुका है। बापू की कुटिया के पास हेलीपेड बनाया जाएगा। उज्जैन की दो विधानसभा सीटों तराना और घट्टिया के लोगों को सभा में लाने की हरी झंडी दी गई है। भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला ने करीब 10 हजार लोगों और पार्टी समर्थकों को शाजापुर ले जाने का टारगेट तय किया है।
तराना और महिदपुर में सभा लेकर उज्जैन आएंगे सिंधिया…
सिंधिया शुक्रवार को तराना और महिदपुर में सभा लेंगे। तराना में बड़ी सभा होगी। पार्टी सूत्रों की मानें तो तराना और महिदपुर में भी कांटे की टक्कर है। ऐसी रिपोर्ट भी केंद्रीय संगठन के पास पहुंची है। इस कारण सिंधिया दोनों जगह हवा का रुख बदलने पर जोर लगाएंगे। सिंधिया शाम करीब 5.40 बजे तराना से उज्जैन रवाना होंगे और 6 बजे उज्जैन आएंगे। वे आमसभा के बाद हरिफाटक ब्रिज होते हुए इंदौर के लिए रवाना हो जाएंगे।